केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा के रुद्रप्रयाग आगमन पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने किया स्वागत 

 

 

जयप्रकाश

 

रुद्रप्रयाग— केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा का जनपद रुद्रप्रयाग व बाबा केदारनाथ के पावन धरती आगमन पर संपूर्ण जिला रुद्रप्रयाग के समस्त नागरिकों की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकरके जनपद के आगमन पर स्वागत किया। साथ ही उन्होंने केंद्रीय परिवहन मंत्री को राष्ट्रीय राजमार्ग चारधाम यात्रा में केदारनाथ व बद्रीनाथ सड़कों के बारे में भी राज्यमंत्री अजय टम्टा को पूरी जानकारी दी, साथ ही कहा कि अभी भी हमारी चार धाम यात्रा की कुछ जगहों पर सडक मार्ग की स्थिति ठीक नहीं है, जिस पर परिवहन मंत्री ने शीघ्र ठीक करने के निर्देश राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को दिये, राज्य मंत्री से जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने कहा कि केदारनाथ हमारे पूरे भारतवर्ष का आस्था का केंद्र है।राष्ट्रीय राजमार्ग पर अधिक देर तक जाम की स्थिति ना बने रहिए साथ ही वर्षाकालीन अवधि में मलवा साफ करने वाली मशीनों को सड़कों पर रखे जाएं जिससे कि लैंडस्लाइड को शीघ्र ही साफ किया जाए और सड़के शीघ्र खुल जाये, और यात्रियों को आवागमान मे सुविधा मिल सके जिस पर परिवहन मंत्री अजय टम्टा ने शीघ्र विभाग के उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा काल के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़क मार्ग को ठीक रखने के भी निर्देश दिए,वहीं अजय टम्टा ने सभी विभागीय अधिकारियों की बैठक ली और सभी कर्मचारियों को समय पर शीघ्र कार्य करने के निर्देश दिए

 

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!