उत्तराखंड में साइबर अपराधियों के हौसले चरम पर पहुंच गए हैं अब साइबर अपराधी उत्तराखंड पुलिस को ही चुनौती दे रहे हैं।
साइबर अपराधी पुलिस के फेसबुक पेज को ही निशाना बना रहे हैं।ताजा मामला जनपद चमोली पुलिस के फेसबुक पेज का है जिसे साइबर अपराधियों ने हैक कर दिया है और पुलिस के पेज स्टोरी पर एक अश्लील लिंक शेयर किया है।
दो बार पहले भी कर चुके हैं पुलिस का पेज हैक :
यह साइबर अपराधियों का पुलिस के पेज हैक करने का कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले उत्तराखंड पुलिस का ऑफिशियल फेसबुक पेज भी साइबर अपराधियों ने हैक किया था, जिस पर साइबर अपराधियों ने पेज की डीपी बदलकर अश्लील फोटो लगाई थी ।
और उसके बाद चंपावत पुलिस का पेज भी साइबर अपराधियों ने हैक कर दिया था।
अब साइबर अपराधियों ने चमोली पुलिस के फेसबुक पेज को निशाना ही बनाया हैं। पर्वतजन ने पेज में दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि सुबह में यह पेज हैक हो गया था। और इसको लेकर गोपेश्वर थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है, फेसबुक पेज का एक्सेस ही साइबर अपराधियों ने हटा दिया है ,जिसको लेकर अब पुलिस फेसबुक से संपर्क करके ही इस पेज की स्टोरी हटा पाएगी।
दोबारा बात करने पर पुलिस ने बताया कि हमने एक्सेस प्राप्त कर लिया है और फेसबुक से वह स्टोरी हटा दी गई है।
लेकिन सोचने वाली बात यहां यह है कि अगर साइबर अपराधी पुलिस को ही चुनौती दे रहे हैं तो आम इंसान आखिर कैसे सुरक्षित है!