रिपोर्ट :—– महेश चंद्र पंत , ऊधम सिंह नगर*
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारी, एसएसपी, सीएमओ के साथ प्रदेश में कोविड की स्थिति की समीक्षा की।
उन्होंने निर्देश दिये है कि, कालाबाजारी की शिकायतों पर दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इसमें किसी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि, 01 मई से राज्यव्यापी टीकाकरण अभियान संचालित किया जाना है। इसकी पुख्ता तैयारियों कर ली जाएं।
कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए कैंप एप्रोच पर टीकाकरण की व्यवस्था की जाए। औद्योगिक संस्थानों, कालेजों, सहित ग्राम स्तर तक करना है। नगर निकायों की भांति ही पंचायतों में भी सेनेटाइजेशन कराया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रदेश के बॉर्डर पर बाहर से आने वालों की सख्त चेकिंग हो। बिना आरटी पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट के न आने दिया जाए। राज्य के प्रवासी लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी हो। उन्हें सीधे उनके घर भेजकर होम आइसोलेशन में रखा जाए। ये लोग होम आइसोलेशन का पालन करें इसके लिए ग्राम प्रधानों का सहयोग लिया जाए।
मुख्यमंत्री ने अस्पतालों को उपलब्ध कराई गई रेमडेसिवर की मात्रा और तय दर सार्वजनिक करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि, आगे के 15 दिनों के अनुसार कोविड को लेकर प्लान हो। उसी के अनुरूप आक्सीजन, आईसीयू, जरूरी दवाएं आदि की व्यवस्था सुनिश्चित हो। आक्सीजन सप्लाई चेन मैनेजमेंट पर सर्वाधिक ध्यान देना होगा।
उन्होने कहा कि, जन जागरूकता के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। होम आइसोलेशन में किन किन बातों का ध्यान रखा जाना है, लोगों को इसकी जानकारी दी जाए। एक प्रभावी सेंट्रल कंट्रोल रूम हो, जहां लोगों को विभिन्न अस्पतालों में उपलब्ध बेड की जानकारी मिल सके और जरूरी होने पर व्यक्ति को किस अस्पताल जाना चाहिए, इसके बारे में बताया जाए। उन्होने कहा कि टेस्ट के लिये सेम्पल लेते ही दवाई भी उपलब्ध करा दी जाए एवं अस्पतालों में पुलिस व्यवस्था भी सुनिश्चित कर ली जाए।
जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने बताया कि, जनपद की सभी सीमाओं पर अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है। उन्होने बताया कि, जिनके पास आरटी पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट है उसी को प्रवेश दिया जा रहा है एवं उत्तराखंड के प्रवासियों को जिनके पास कोरोना जांच रिपोर्ट नहीं है उनका सीमा पर ही एंटीजन टेस्ट करने के उपरान्त ही प्रवेश दिया जा रहा है।
उन्होने बताया कि, कुमाऊॅ के अन्य जनपदों में भी आक्सीजन उपलब्ध कराने हेतु एक बड़ा आक्सीजन टैंक उपलब्ध है व एक अतिरिक्त टैंक की व्यवस्था की जा रही है।
उन्होने बताया कि, जनपद में अस्पतालों में कोविड सवंमित मरीजों के लिए बेड, आक्सीजन, दवाईयां आदि समुचित उपकरणो को और अधिक बढ़ाया जा रहा है।
उन्होने कहा कि, सीएमओ व सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि मरीजों को बेहतर उपचार के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ले ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 डीएस पंचपाल, जिला विकास अधिकारी डाॅ0 महेश कुमार, एसीएमओ डाॅ0 अविनाश खन्ना एवं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी उपस्थित थे।