सीएम ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों के भ्रमण के बाद बताया कि
मृतकों को चार लाख,मृत पशुओं को भी मानकानुसार मुआवजा स्वीकृत किया गया है।
सीएम ने बताया कि कुल 70वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र प्रभावित हुआ है। कुल 51 गांव प्रभावित हुए हैं। कुल 15 मौतें, है। दो मोटर पुल दो पैदल पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं। 14किलोमीटर बिजली की लाइनें क्षतिग्रस्त हुए हैं। कुल 130करोड़ का नुकसान हुआ है। आपदाराहत के लिए भोजन टेंट दवा लाइट आदि की व्यवस्था की गयी है। टिकोची, मकोडी चिंवा आदि जगहों पर हवाई मार्ग से भोजन सामग्री पहुंचाई जा रही है। दस हेलीपैड बनाए गए हैं।
सेना के चार हैलीकॉप्टर तैनात हैं।सीएम ने बताया कि टिकोची तक मार्ग ठीक हो चुका है। मार्ग खोलने के लिए छह जेसीबी लगे हुए हैं। 40 गांवों मे विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गयी है।पेयजल ठीक किया जा रहा है। तीन आपदा राहत केंद्र संचालित केंद्र जा रहे है।
सीएम ने बताया कि पूरे राज्य मे इस मानसून सीजन मे
59 लोगों की जान गयी है और 52 लोग घायल हुए हैं। अभी तक आपदा से निपटने के लिए 320करोड़ से अधिक धन की व्यवस्था की गयीं हैं। सीएम ने बताया कि सरकार के पास आपदा से निपटने के लिए पर्याप्त धन है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए पुलों के पर्याप्त निर्माण किये जाएंगे। सीएम ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र और अन्य निर्माण शीघ्र ही शुरू कर दिए जाएंगे।