पशु लोक बैराज पर क्लोजर के दौरान कॉफर डैम के निर्माण के संबंध में अभी हाल ही में कुछ लोगो द्वारा अधिशासी अभियंता सिविल UJVN LTD. को शिकायत दर्ज कराई गई है|
जिसमें कहा गया है कि पशु लोक बैराज पर क्लोजर के दौरान जिस डैम का निर्माण किया जा रहा है उसमें कांट्रेक्टर द्वारा बड़े-बड़े कॉन्क्रीट ब्लॉक और Boulder का इस्तेमाल किया जा रहा है|जैसा की सूचित किया गया था कि कॉफर डैम का निर्माण Devide wall तक न करके under sluice16 गेट नंबर 2 के pears तक किया जाना था|परन्तु विभाग के द्वारा कॉफर डैम के निर्माण में उपयोग बड़े-बड़े कॉन्क्रीट ब्लॉक और Boulder के इस्तेमाल से Boulder exctruded tunnel एवं बैराज गेट के क्षतिग्रस्त होने की प्रबल संभावना है| इससे बैराज की सुरक्षा को बहुत बड़ा खतरा हो सकता है,इसलिए शिकायत में मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही की माँग उठाई गयी है |
इसके सम्बन्ध में स्थानियों द्वारा Ujvn के महाप्रबंधक (गंगा वैली),महाप्रबंधक(जनपद ),उप महाप्रबंधक(जनपद ),सहायक अभियंता(जनपद ) आदि को शिकायत भेजी गयी है | लेकिन अभी तक विभाग द्वारा इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया गया है |
गौरतलब है कि अक्सर विभागीय अधिकारियो द्वारा अपने चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचने के लिए इस तरह के टेंडर और काम दे देते है | जिसमें अधिकारी और ठेकेदार मोटा कमिशन खाते है | निर्माण में बेकार सामग्री का उपयोग किया जाता है|
जब इस सम्बन्ध में UJVN के MD से बात की गयी तो उन्होंने कहा की आपके द्वारा हमें इस मामले का सज्ञान मिला है इस मामले पर सम्बंधित अधिकारी से वार्ता करके निरिक्षण किया जायगा और निरक्षण के दौरान जो खामियाँ पायी जाएगी उन पर उचित कार्यवाही की जाएगी |