लोकेशन :- लालकुआँ
रिपोर्टर :- विशाल सक्सेना
लालकुआँ के आसपास जंगलो मे आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है| आज टांडा रेंज के सड़क किनारे स्थित जंगल में आग लग गई|
तेज हवाएं चलने से आग धीरे-धीरे बढ़ती चली गई, जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया |वही मौके पर पहुँचे वनकर्मियो ने आग बुझाये जाने का प्रयास किया, लेकिन आग धीरे-धीरे जंगल मे खड़े पेड़ो तक पहुँच गई ।
इस मामले पर टांडा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अजय लिंगवाल ने बताया कि, इस मौसम मे आग की घटनाएं बढ़ती जा रही है| जिसको रोकने के लिये सभी कर्मचारियो की छुट्टियाँ रद्द करते हुए टांडा रेंज क्षेत्र मे हाई अलर्ट कर दिया गया है|
साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में नजर बनाये रखने के निर्देश दिये गये है, वही कर्मचारियों को आग कि घटनाएं होने पर फायर सेफ्टी किट का प्रयोग करने के निर्देश दिये गये है| जिससे कर्मचारी सुरक्षित होकर आग कि, घटनाओं पर अंकुश लगा सके ।