रिपोर्ट / बिजेंद्र राणा
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस साल होने वाली कावड़ यात्रा पर भी शहरी विकास विभाग ने रोक संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं।
आपको बता दें कि, प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या मे कावड़ श्रद्धालु उत्तराखंड में गंतव्य करते है।
सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर एहतियात बरतते हुए यह निर्णय लिया है। साथ ही सरकार ने यह भी फैसला लिया था कि, शिव भक्तों को गंगा जल उन्हीं के राज्यों में उपलब्ध कराया जाएगा।
आपको बता दें कि ,मुख्य सचिव के निर्देश के बाद शहरी विकास विभाग ने इस संदर्भ में आदेश कर दिए। शहरी विकास विभाग के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की।
हर साल कांवड़ यात्रा में देशभर से श्रद्धालु आते हैं। उनकी आवाजाही से कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा है।