पौड़ी। पौड़ी गढ़वाल का प्रभार मिलते ही मंत्री हरक सिंह रावत ने कमाल संभाल ली है। उन्होंने बचाव व सुरक्षा मे लगे योद्धाओं को व्यक्तिगत रूप से तीन सौ एंटी वायरस प्रोटैक्टिव ड्रैस, पांच हजार मास्क, ढाई हजार सैनेटाइज नैपकीन व गलप्स सहित लगभग दस लाख की सामाग्री वितरित की है। इसके अलावा एक लाख रुपये नगद राशि गरीब तथा बाहरी मजदूरों के खान-पान की व्यवस्था के लिये भी दिए।
मन्त्री हरक सिंह ने कहा कि जनपद में किसी भी चीज की किल्लत नहीं होने दी जायेगी। ऊधमसिंहनगर के डीएम से बात कर लावारिस गौवंश के लिए भी दो ट्रक भूसा मंगाया गया।
मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना वायरस के रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. हरक सिंह रावत को जनपद पौड़ी गढवाल का प्रभारी मंत्री बनाते ही कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कमान संभाल ली है। मंत्री द्वारा कोटद्वार कोतवाली में पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों तथा नगर निगम के कर्मचारियों सहित जो कोरोना बीमारी के चलते अपनी आवश्यक सेवाएं दे रहें हैं। उनको तीन सौ एंटी वायरस प्रोटेक्टिव सूट, पांच हजार मास्क, ढाई हजार सैनिटाइजर हैंड ग्लव्स बांटे।
https://youtu.be/aOFtoywy4Hk
उन्होंने जनपद पौड़ी में स्वास्थ्य एवं आवश्यक सेवाओं से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों की जानकारी का जायजा लिया, जिससे भयावह स्थिति न पैदा हो। जनपद पौड़ी के जिलाधिकारी तथा एसएसपी पौड़ी से जनपद में कोरोना वायरस की स्थिति में बारे में सभी आवश्यक सूचना तत्काल मांगी।
मंत्री हरक सिंह द्वारा आपातकाल तथा कोरोना संक्रमण की हर जानकारी तुरंत उनके संज्ञान में लाने के आदेश दिए गए। साथ ही इस बीमारी के रोकथाम के लिए सोशियल डिस्टेंस के बारे मे जनता में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने के निर्देश भी दिये गये। उन्होंने सभी देशवासी तथा प्रदेशवासियों से कहा कि वे प्रधानमंत्री तथा सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों, निवेदनों तथा आग्रह का पालन करें और इस बीमारी को हराने में मिलकर सहयोग करे।
पौड़ी जनपद में अभी तक कुल १२ लोगों का सेंपल जांच हेतु भेजे गए, जिनमें से ११ लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि एक व्यक्ति की पोजिटिव रिपोर्ट होने के कारण वह अस्पताल में भर्ती है।