कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के नैनीताल में हल्द्वानी से एक समुदाय के दो लोगों के छुपकर आने से सनसनी । पुलिस के पास सूचना मिलने के बाद दोनों को अस्पताल ले जाकर क्वेरेन्टीन किया गया ।
नैनीताल के अवागढ़ में रहने वाले 17 वर्षीय किशोर और उसकी 39 वर्षीय माँ कुछ दिन पहले लॉक डाउन के दौरान सब्जी की गाड़ी में हल्द्वानी गए थे । सभासद राजू टाँक ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान दोनों बरेली रोड में नवीन मंडी के समीप अपने घर में रहे।
बिशप स्कूल में पढ़ने वाले किशोर और उसकी माँ आज दोपहर लगभग ढाई बजे सब्जी की गाड़ी में नैनीताल वापस पहुँच गए । राजू को क्षेत्र के लोगों ने हल्द्वानी से दो लोगों के पहुंचने की शिकायत की थी। दोनों सीधे अपने घर पहुंचे लेकिन पड़ोसियों को जनाकारी लगने के बाद देर रात इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई।
किशोर ने राजू को बताया कि उसकी पढ़ाई प्रभावित हो रही थी इसलिए उसने माँ से गुजारिश की और दोनों आज नियम कानून को तांक पर रखकर सब्जी की गाड़ी में बैठकर नैनीताल पहुंच गए । शाम को सूचना के बाद पहुंची पुलिस टीम और कोरोना संक्रमण के बचाव में लगी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों को पकड़कर अस्पताल पहुंचाया।
कोरोना संरक्षण में लगे वरिष्ठ डॉक्टर एम.एस.दुग्ताल ने बताया कि पैनल ने दोनों को कुमाऊं मंडल विकास नगर में बनाए गए क्वेरेन्टीन वार्ड में रख दिया है।अगर कल इनमें कोई भी लक्षण दिखेंगे तो, इनके टैस्ट के लिए सैम्पल भेजेंगे।