देहरादून। उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग ने क्वारंटीन सेंटरों में खराब गुणवत्ता वाले भोजन कराए जाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा एक बच्ची की सांप के काटने से हुई मौत मामले पर प्रदेश सरकार से आख्या मांगी है।
वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी उमेश कुमार ने मानवाधिकार आयोग को शिकायत की थी कि उत्तराखंड के कई क्वारंटीन केंद्रों में घोर लापरवाही बरती जा रही है। कई जगहों पर कच्चा व बास मारने वाला खराब खाना दिया जा रहा है। साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। इसके अलावा प्रवासियों के आने पर उनकी कोविड टेस्ट में भी लापरवाही बरती जा रही है।
इसके अलावा उमेश कुमार ने नैनीताल के क्वारंटीन केंद्र में छह साल की बच्ची को सांप के डंसने से हुई मौत के मामले में तीन शिकायत पत्र मय सबूतों के साथ उपलब्ध कराए गए थे। इस पर मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष ने उपरोक्त सभी अनियमितताओं का संज्ञान लिया और मामला दर्ज किया है। आयोग ने उत्तराखंड सरकार के मुख्य सचिव को पत्र जारी कर जवाब मांगा है।