गिरीश चंदोला
पौड़ी के विकासखंड पाबौं के पीपली गांव में होम क्वारंटीन के दौरान मौत हुए व्यक्ति का कोरोना सेंपल पॉजीटिव आया है। हालांकि प्रशासन मौत का कारण टीबी बता रहा है। एहतियातन पंचनामा भरने वाले पुलिस कर्मियों, परिजनों व संपर्क में आए ग्रामीणों को क्वारंटीन किया जा रहा है। मृतक व्यक्ति के कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि सीएमओ डा. मनोज बहुखंडी ने की है। इस प्रकार उत्तराखंड में अब कोरोना की चौथी मौत हो गई है। हालांकि हैल्थ बुलेटिन ने सभी मौतों का कारण अन्य बीमारियों से होना बताया गया है।
थराली विकासखण्ड के 25 वर्षीय युवक में हुई कोरोना की पुष्टि
गुड़गांव से लौटा था युवक, रानीखेत में पॉजिटिव निकले युवक के साथ ही घर लौटा था। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर आइसोलेट किया था और सेम्पल जांच को भेजे थे।
जूनियर हाईस्कूल में युवक क्वारंटीन किया गया था। अब युवक के सम्पर्क में आये लोगों की पहचान के बाद आइसोलेट कर सैम्पलिंग की जाएगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ नवनीत चौधरी ने इसकी पुष्टि की है।
आज अभी तक 9 कोरोना संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं।इस प्रकार अब उत्तराखंड में कुल मरीजों की संख्या 326 पहुंच गई है।