उत्तराखंड में आज 5654 नए कोविड संक्रमण के मामले सामने आए है।122 लोगों की मौत हुई है|इस वक़्त एक्टिव मरीजों की संख्या 55886 है|
राज्य में कुल 186772 मरीजों की अब संख्या हो गई है। जबकि 124565 लोग अब तक ठीक होकर घर चले गए।कोरोना से अब तक राज्य में कुल 2624 मौत हो चुकी है |