भूपत सिंह बिष्ट
उत्तराखंड में आज शाम कोरोना के 46 मामले सामने आए। इसके साथ ही आज तक कोरोनावायरस संक्रमित की संख्या 1085 पहुंच गई है। आज शाम के आंकड़ों में नैनीताल के 14 प्रवासी कोरोना संक्रमित पाए गए यह सारे मुंबई से लौटे हैं। इसके अलावा उधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ से भी एक-एक मरीज महाराष्ट्र और मुंबई से लौटे हैं। चमोली के दो संक्रमित दिल्ली से लौट कर आए हैं। देहरादून से एक एक मरीज का सैंपल प्राइवेट लाइफ से पॉजिटिव पाया गया है।
देहरादून , नैनीताल , टिहरी, हरिद्वार व उधम सिंह नगर पांच जनपदों में 78 प्रतिशत संक्रमण !
हरिद्वार और टिहरी के कोरोना सैंपल जांच में सबसे ज्यादा पीछे ।
उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा 1085, मौत 8, सक्रिय मरीज 799 व ठीक या डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 259 है। टेस्ट परिणाम के लिए सैंपलों का अंबार 7004 हो चुका है।
बुलेटिन का विश्लेषण करने पर आज कुल 1052 सैंपल टेस्ट किये जा सके हैं और टेस्ट के लिए प्राप्त सैंपलों की संख्या 1128 थी। इसका तात्पर्य है कि आज के सभी टेस्ट सैंपलों की जांच आज नहीं हो पा रही है और अब कोरोना सैंपल का लंबित निस्तारण कल से 141 बढ़कर 7004 हो गया है।
अब अगर नये सैंपल ना लिए जाये तो बैकलाग निपटाने में 6 दिन से ज्यादा का समय लगेगा यदि रोज सभी लैब आज की क्षमता पर काम करें।
कोरोना के कुल आंकड़ों मे देहरादून 288, नैनीताल 300, टिहरी 91, हरिद्वार 86 और उधम सिंह नगर में 84 केस दर्ज हो चुके हैं। इन पांच जनपदों में कोरोना केस 832 कुल मामलों का 78 प्रतिशत है। स्वाभाविक है – अब इन पांच जनपदों के साथ 63 कोरोना संक्रमण वाले अल्मोड़ा जनपद के लिए भी प्रशासन को कमर कसनी जरूरी है।
कोरोना जंग के लिए टेस्ट सबसे महत्वपूर्ण हथियार है लेकिन हमारी टेस्ट परिणाम देने की क्षमता पांच लैब में ग्यारह सौ के आसपास घूम रही है। अगर कोरोना सैंपल उठाये गए हैं तो इन के परिणाम भी निकालने बहुत जरूरी हैं। सात हजार लोग अपने टेस्ट परिणाम जानने के लिए बेताब हैं तो अपनी क्षमता को बढ़ाने के लिए हर संभव उपाय और योजना बनानी भी जरूरी है।
हरिद्वार जनपद के कोरोना सैंपल धीमी गति से टेस्ट हो रहे हैं और यह आंकड़ा आज 2994 पैंडिंग सैंपल का हो गया है। पिछले तीन दिन के डाटा का अध्ययन करने से स्पष्ट हो रहा है कि आज हरिद्वार जनपद के 196 सैंपल लिए गए थे लेकिन 163 टेस्ट हो पाये। 2 जून को 370 सैंपल लिए गए और मात्र 25 टेस्ट किये गए। इसी प्रकार 1 जून को 214 सैंपल लिए गए और 142 टेस्ट हो पाये। फलस्वरूप आज 2994 कोरोना सैंपल का ढेर टेस्ट करने के लिए लग चुका है।
टिहरी जनपद आज 91 कोरोना मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है। यहां आज 280 सैंपल लिए गए थे लेकिन 98 टेस्ट हो सके हैं। 2 जून को 208 कोरोना सैंपल लिए गए लेकिन 169 टेस्ट हो पाये हैं। 1 जून को 335 सेैंपल लिए गये लेकिन मात्र 51 की जांच हो पायी और आज 1528 सैंपल टेस्ट के लिए पड़े हैं। ऐसा लगता है – जब तक हरिद्वार और टिहरी जनपद के कोरोना टेस्ट के परिणाम आयेंगे तब तक मरीज ठीक होकर घर पहुंच जायेंगे।
देहरादून जनपद के कोरोना टेस्ट ज्यादा तेजी से हो रहे हैं। आज देहरादून में 133 सैंपल लिए गए और 176 टेस्ट हुए हैं। 2 जून को 128 सैंपल लिए गए थे और 184 टेस्ट किये गए । 1 जून को 94 सेंपल लिए गए थे और 153 टेस्ट किये गए। इस कारण देहरादून जनपद में मात्र 135 सैंपल टेस्ट के लिए पैंडिंग हैं। यानि कोरोना में देहरादून को विशेष दर्जा मिला हुआ है। देहरादून में प्राइवेट लैब के अलावा आज तक कुल टेस्ट का 35 प्रतिशत यानि 8504 कोरोना टेस्ट हो पाये हैं और पूरे प्रदेश में बुलेटिन के अनुसार आज तक कुल ज्ञात टेस्ट परिणाम 24377 हुए हैं।
दूसरे स्थान पर उधम सिंह नगर में 3842, लगभग 15.76 प्रतिशत टेस्ट हुए हैं और आज पैंडिंग सैंपल 166 हैं।
तीसरे स्थान पर नैनीताल जनपद में 3450, लगभग 14 प्रतिशत टेस्ट हुए हैं। पैंडिंग सैंपल 916 और कोरोना संक्रमण 286 हो चुका है।
हरिद्वार जनपद में 3318, लगभग 13.62 प्रतिशत टेस्ट हुए हैं । पैंडिंग सैंपल 2994 और कोरोना संक्रमण 86 बना हुआ है।
संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर चल रहा टिहरी जनपद में 916, लगभग 3.75 प्रतिशत टेस्ट हुए हैं। पैंडिंग सैंपल 1528 हैं और 91 कोरोना मामले दर्ज हो चुके हैं।