कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे हैं प्रवीन त्यागी (टीटू)। गरीब व असहायों तक पहुंचा रहे राशन

अमित मिश्रा/देहरादून

प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड के पूर्व सचिव एवं जिला सहकारी विकास संघ के पूर्व प्रशासक प्रवीन त्यागी (टीटू) लॉकडाउन में गरीबों की सेवा में जुटे हुए हैं। आजकल वह कभी सेनिटाइजेशन कराते हुए नजर आ रहे हैं तो कभी मास्क बांटते हुए दिखाई देंगे।


जी हां, देहरादून के एमडीडीए कालोनी डालनवाला निवासी प्रवीन त्यागी (टीटू) कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे हैं। लॉकडाउन में जहां एक ओर अपने घरों में कैद हैं, वहीं इस विकट समय में प्रवीन त्यागी गरीबों के मसीहा बनकर समाजसेवा में जुटे हुए हैं। लॉकडाउन के शुरुआत में श्री त्यागी पका हुआ भोजन बांट रहे थे, लेकिन जब से भगत सिंह कालोनी सील हुई, तब से वह कच्चा राशन गरीबों तक पहुंचा रहे हैं। शनिवार को भी प्रवीन त्यागी (टीटू) ने डालनवाला जन कल्याण समिति के माध्यम से रेहड़ी, ठेली वालों व गरीब लोगों को करीब 150 मास्क बांटे व उन्हें सैनिटाइज किया।

श्री त्यागी कहते हैं कि ऐसी विपदा में समाज सेवा का जो आनंद उन्हें मिल रहा है, ऐसा कभी नहीं मिला। यही कारण है कि वह लगातार मजदूरों, ठेली, रेहड़ी व असहाय लोगों तक रोजाना राशन पहुंचा रहे हैं।


प्रवीन त्यागी (टीटू) स्वयं के अलावा पूर्व पार्षद आनंद त्यागी के साथ मिलकर भी सेनिटाइजेशन व मास्क वितरण के काम में हाथ बंटा रहे हैं। उनके इस कार्य से क्षेत्र में उनकी खूब सराहना हो रही है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!