सूरज लडवाल/चंपावत
जिले के पाटी ब्लॉक अन्तर्गत टाक बल्वाड़ी गाँव में रविवार को लॉकडाउन तोड़ क्रिकेट खेल रहे युवकों के बीच विवाद हो गया। दो पक्षों के बीच बहस होने लगी और चंद मिनटों की बहस के बाद विवाद हाथापाई , लात-घूँसे, लाठी-डंडे, क्रिकेट बैट और विकेट तक जा पहुंचा। मामला थाने में पहुँचते ही क्षेत्र में खबर आग की तरह फैल गई।
बताते चलें कि लॉकडाउन का उल्लघंन कर रविवार को बुंगाख्याली और टाकबल्वाड़ी की टीमों के बीच खेले गए धरयाप मैदान में मैच के दौरान दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि टाकबल्वाड़ी के खिलाड़ी दयाकिशन की बुंगाख्याली के कुछ खिलाड़ियों ने लात-घूंसों, लाठी-डंडों, बैट-विकेट से पिटाई कर डाली।
गातव्य हो कि युवक की इतनी पिटाई की गई कि युवक आईसीयू में भर्ती है और कुछ बोल नहीं पा रहा है।
सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। मामले की जानकारी पाटी थाना पुलिस को मंगलवार को हुई। शिकायत के अनुसार थाने से मिली जानकारी के मुताबिक नवीन सिंह, किशोर सिंह, कमल सिंह और कैलाश सिंह पर मारपीट करने के मामले में और धारा 144 का उल्लघंन करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188/269 पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी नवीन और कैलाश सेना से छुट्टी पर घर आए थे और लॉकडाउन तोड़कर रोज क्रिकेट खेलने जाते थे। एक ओर जहाँ पुलिस द्वारा दो फौजियों सहित कुल 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है, लेकिन खबरों के मुताबिक इस जानलेवा हमले में अन्य लोगों के शामिल होने को आशंका है। जिसकी जाँच पुलिस द्वारा की जा रही है।