अपराध : किशोरी से घर में घुस कर दुष्कर्म की कोशिश, मुकदमा दर्ज

कुमाऊं ब्यूरो विशाल सक्सेना

सितारगंज घर में घुसकर किशोरी के साथ दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है। थाना पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी है।

आरोपी युवक किशोरी को रास्ते में परेशान व छेड़छाड़ करता था, घटना के वक्त किशोरी अपने 8 साल के भाई के साथ घर पर अकेली थी।

सितारगंज क्षेत्र में घर में घुसकर नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास करने पर कोतवाली पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी है।

पुलिस को सौंपी गई तहरीर में पीड़िता के पिता ने बताया कि 18 सितंबर को वह मजदूरी के लिए गया हुआ था, जबकि पत्नी बाजार गई हुई थी, घर में उसकी 16 वर्षीय बेटी व 8 साल का बेटा अकेले थे, तभी मौका देख मूल रूप से हल्द्वानी हाल निवासी सितारगंज युवक बेटी से जबरदस्ती करने लगा, जब उसके द्वारा विरोध कर शोर मचाया गया तो आरोपी युवक ने चाकू निकाल कर उसको धमकाने का प्रयास किया।

बेटे द्वारा विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट की, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। परिजनों के मुताबिक आरोपी उनकी बेटी को रास्ते में भी छेड़छाड़ करता था, जिसके बाद घर में घुसकर किशोरी से दुष्कर्म की कोशिश की, शिकायत मिलने के बाद सितारगंज थाना पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।

वहीं सीओ बहादुर सिंह चौहान का कहना है कि किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है, तहरीर के आधार पर सितारगंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच की जा रही है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!