अपराध : चरस की भारी खेप के साथ ड्रग डीलर गिरफ्तार, पहाड़ से हो रही सप्लाई..

कुमाऊं ब्यूरो विशाल सक्सेना

गदरपुर उधमसिंह नगर पुलिस ने ड्रग डीलर को किया गिरफ्तार पुलिस ने ड्रग डीलर से एक किलो से अधिक चरस बरामद की है, आरोपी ड्रग डीलर पहाड़ी जिलों से चरस की खेप मंगाकर तराई में ऊंचे दामों में बेचा करता है, पुलिस आरोपी के खिलाफ थाना गदरपुर में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है, पुलिस के मुताबिक बरामद चरस की खेप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक लाख रुपए से अधिक है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि रविवार देर रात गदरपुर थाना पुलिस क्षेत्र में गश्त में कर रही थी, पुलिस की टीम गूलरभोज तिराहे से डोगपुरी होते हुए झगड़पुरी पर मनराज एग्रो इंडस्ट्रीज से करीब 40 मीटर की दूरी पर काशीपुर रोड पर पहुंची तो एक व्यक्ति सामने काशीपुर रोड की तरफ से बिना नंबर प्लेट की स्कूटी से आता दिखाई दिया, पुलिस कर्मियों के रोकने से पहले ही स्कूटी सवार हड़बड़ा गया और स्कूटी मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा, पुलिस कर्मियों को शक हुआ तो स्कूटी सवारों को तुरंत रोका और तलाशी ली, जिस में आरोपी से 1.16 किलोग्राम चरस बरामद हुई।

पुलिस पूछताछ में आरोपी चरस तस्कर की पहचान इकरार पुत्र अबरार निवासी ग्राम धीमरखेड़ा थाना गदरपुर जिला उधमसिंह नगर के रूप में की है, आरोपी ने बताया कि चरस की खेप लोहाघाट से नवीन नाम का युवक लेकर आता है, वह 900 रुपये तोला के हिसाब से लोगों को बेचता है। पुलिस ने आरोपी चरस तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर किया है, साथ ही बरामद स्कूटी को सीज कर दिया है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!