कुमाऊं ब्यूरो रिपोर्ट विशाल सक्सेना
रुद्रपुर उधम सिंह नगर
पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक ने दूसरे युवक पर गोली चला दी, जिससे युवक घायल हो गया।
युवक के पैर में लगी गोली, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
घायल युवक बाजार में ठेली लगाता है, घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है, पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित बाजार में ठेली लगा कर सामान बेच रहे युवक को एक युवक ने गोली मार कर घायल कर दिया।
आनन-फानन में दुकानदारों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी लेते हुए आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी है, जानकारी के मुताबिक रमपुरा निवासी अरुण गुप्ता बाजार में ठेली लगाया हुआ था, रमपुरा निवासी शिवम उसके ठेले पर आया और पुराने विवाद को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।
इस दौरान शिवम द्वारा अरुण पर फायर झोंक दिया जिसमें उसके पैर में गोली जा लगी, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, लहूलुहान अरुण को तत्काल आसपास के लोग जिला अस्पताल ले गए, जहां पर उसकी स्थिति सामान्य बनी हुई है, सीओ सिटी निहारिका तोमर ने बताया कि बाजार में एक युवक पर फायर कर घायल करने की सूचना मिली थी, घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है, जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।