कुमाऊं ब्यूरो रिपोर्ट विशाल सक्सेना
दिनेशपुर उधम सिंह नगर
दिनेशपुर उधम सिंह नगर के थाना पुलिस ने शख्स पर फायरिंग मामले में ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीसीटर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, आरोपियों से एक तंमाचा और घटना में प्रयुक्त एक ऑल्टो कार बरामद की गई है, आरोपी हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ पूर्व में 15 मुकदमे दर्ज हैं, आरोपी हिस्ट्रीशीटर हत्या के मामले में आजीवन कारावास का सजायाफ्ता दोषी करीब 10 साल की सजा काटकर अपील पर एक माह पूर्व ही जमानत पर बाहर आया था।
दिनेशपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति पर फायरिंग कर घायल करने के मामले में थाना पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पीड़ित निवासी दिनेशपुर ने तहरीर दी थी कि एक दिसंबर की शाम को कुछ काम से घर से बाहर गया था, तभी एक कार उसके पास आ कर रुकी और एड्रेस पूछने के बहाने एक बदमाश ने तमंचे से उस पर फायर कर दिया,जिसमें वह घायल हो गया।
थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया, जब टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो टीम को अहम सुराग हाथ लगे, जिसके बाद 4 दिसंबर को थाना पुलिस ने दो संदिग्ध बलजोर सिंह निवासी ट्रांजिट कैंप और रवि निवासी बरेली यूपी हाल निवासी ट्रांजिट कैंप को आनंदखेड़ा मेहतोष मोड़ से गिरफ्तार किया, आरोपियों से घटना में इस्तेमाल तमंचा और ऑल्टो कार बरामद किया गया है।
पूछताछ में आरोपी बलजोर सिंह ने बताया कि पूर्व में उसका पीड़ित की रिश्तेदार के साथ प्रेम प्रसंग था, लेकिन पिछले दो साल से उसकी प्रेमिका, पीड़ित के साथ रहने लगी थी, तब से बलजोर की अपनी प्रेमिका से बातचीत बंद थी, इसी बात से नाराज बलजोर ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर शख्स पर फायर झोंक दिया, घटना में शामिल तीसरा आरोपी शोएब उर्फ फिरोज निवासी रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप फरार चल रहा है।