पहाड़ टीवी की रिपोर्टर पर जानलेवा हमला
– महिला पर किया बेरहमी से हथियार से वार
ऋषिकेश। उत्तराखंड प्रदेश में विश्वसनीय डिजिटल चैनल पहाड़ टीवी की ऋषिकेश रिपोर्टर विनीता पर आज दिनदहाड़े धारदार हत्यार से जानलेवा हमला किया गया। खबर लिखे जाने तक हमला करने के कारणों का तो पता नही लग पाया, परंतु घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो से मिली है, जिसमें साफ देखा जा सकता कि, एक व्यक्ति महिला पर इस तरह से वार कर रहा है कि, मानो जान से मारने की पहले से सोच रखी हो।
गौरतलब है कि, एक अरसे से सरकार द्वारा पत्रकारों का उत्पीड़न किया जा रहा है, कभी जेल तो कभी मुदमों में फंसा कर पत्रकारों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इतना ही नहीं कई मर्तबा पत्रकारों पर जानलेवा हमले तो कइयों की हत्या तक हो चुकी है। जिस पर कुछ दिन तक जांच के नाम पर फाइलें इधर से उधर घुमा कर ग़ुमराह किया जाता है बाद में जांच ठंडे बस्ते में डाल दी जाती है।
लेकिन चिंता का विषय है कि, दिनदहाड़े डबल इंजन की सरकार में पत्रकारों के साथ इस तरह के कृत्य बेहद ही चिंताजनक है। यह कहना गलत नहीं होगा कि, आज पत्रकारों की कलम को दबाने/कुचलने का प्रयास त्रिवेन्द्र सरकार में संरक्षण प्राप्त कर बैठे लोगों द्वारा ही किया जा रहा है। क्योंकि ऐसे कृत्य घटना कई बार बीत चुकी है जिसमें अन्य को दोषी न करार देते हुए पत्रकार को ही ब्लैकमेल और रिश्वतखोर का दर्जा देकर दोषी करार कर दिया जाता है।
परन्तु इस घटना में देखने वाली यह बात होगी कि, वीडियो में दिख रहे व्यक्ति पर पुलिस प्रशासन क्या कठोर कार्यवाही करता है। क्या वाकई उत्तराखंड में कभी पत्रकारों के उत्पीड़न या सुरक्षा को लेकर सरकार सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम उठाएगी या हर बार की तरह यू ही सच को लिखने/दिखाने वाली कलम/चैंनल ऐसे ही दब कर रह जाएंगे।