कुमाऊं ब्यूरो रिपोर्ट विशाल सक्सेना
रुद्रपुर उधम सिंह नगर
जनपद उधम सिंह नगर के गदरपुर तराई केंद्रीय वनप्रभाग रुद्रपुर के टांडा रेंज के अंतर्गत धीमरी प्लाट संख्या 13 ग्राम सभा जयनगर के पास जंगल में हाथी की मौत से वन विभाग में हड़कंप मच गया।
आपको बता दे की बीती देर शाम वन विभाग की गश्ती दल को जयनगर वन चौकी के पास प्लाट संख्या 13 में हाथी बैठा हुआ दिखाई दिया, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो हाथी बीमार लग रहा था, वन विभाग की टीम ने इसकी सूचना वन विभाग के उच्च अधिकारियों को दी मौके पर तराई केंद्रीय वन विभाग रुद्रपुर के डीएफओ डॉक्टरों की टीम के साथ मोके पर पहुंचे, डॉक्टरों की टीम ने बीमार हाथी का उपचार शुरू किया लेकिन डॉक्टरों की टीम हाथी को बचा नहीं पाई, इलाज के दौरान हाथी की मौत हो गई बताया जा रहा है कि हाथी लंबे समय से बीमार था।