- सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों के साथ गरजा उक्रांद
दो विभागों की लड़ाई में सड़क निर्माण कार्य को लेकर पिस रहे ग्रामीण काफी आक्रोशित नजर आये ।आपको बता दें कि,सड़क निर्माण कार्य को लेकर राम नगर डांडा के ग्रामीण गरजे तो उत्तराखंड क्रांति दल ने भी आंदोलन को समर्थन दिया और ग्रामीणों के साथ धरना स्थल पर जमकर धरना प्रदर्शन और नारेबाज़ी की। मातृभूमि सेवा संगठन बैनर तले ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन के दौरान स्थानीय जन प्रतिनिधियों के खिलाफ भी जमकर भड़ास निकाली।
क्या है पूरा मामला:-
ग़ौरतलब है कि डोईवाला विधानसभा में रामनगर डांडा को जाने वाली भुइंया मंदिर के पास वाली सड़क पर वन विभाग ने रोड़ा अटकाया हुआ है।रामनगर डांडा को जाने वाली 500 मीटर सड़क का लगभग 300 मीटर हिस्सा वन विभाग के अंतर्गत आता है। जब पीडब्ल्यूडी ने यह सड़क बनाने के लिए मैटेरियल डाला तो वन विभाग ने इस पर आपत्ति जाहिर की इसके चलते पीडब्लूडी विभाग में मेटेरियल हटा दिया।
इस पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने मातृशक्ति सेवा संगठन के बैनर तले धरना प्रदर्शन करने का कार्यक्रम आयोजित किया और उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं को भी मौके पर बुला लिया। ग़ौरतलब है कि, उत्तराखंड क्रांति दल पहले भी दो बार इस सड़क का निर्माण न होने को लेकर आवाज़ उठा चुका है।
उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि, “आज तो यह धरना सांकेतिक था। यदि 2 दिन के अंतर्गत इस पर कार्यवाही नहीं होती तो फिर इस सड़क के पास एयरपोर्ट वाली सड़क को जाम करके धरना प्रदर्शन किया जाएगा।”
साथ ही उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय संगठन मंत्री संजय बहुगुणा ने कहा कि, दो विभागों मे आपसी संवाद हीनता के चलते मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की छवि खराब हो रही है और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ग्रामीणों का कोप भाजन बनना पड़ रहा है।
यूकेडी जिला अध्यक्ष केंद्र पाल तोपवाल ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल तन मन धन से ग्रामीणों के साथ है। उत्तराखंड क्रांति दल नेता जेएस गुसाईं, अशोक तिवारी, सीमा रावत ,अनदीप नेगी सहित उत्तराखंड क्रांति दल के कई कार्यकर्ता ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। मातृभूमि सेवा संगठन के अध्यक्ष अमित कुकरेती, महामंत्री सुमन देव तिवारी, सोशल मीडिया प्रभारी अंकित तिवारी, राहुल तिवारी, जगवीर तिवारी, अशोक तिवारी, अनुज तिवारी, मोहन लाल कोठारी ,मुन्नी बहुगुणा, अर्चना थपलियाल, ग्राम प्रधान रविंद्र, रुचि कोठारी के साथ तमाम ग्रामीण मौजूद थे।
क्या रहा उत्तराखंड क्रांति दल के ग्रामीणों के साथ मिलकर प्रदर्शन करने का असर:-
उत्तराखंड क्रांति दल ने 26 -02-2021 को ग्रामीणों के साथ मिलकर धरना स्थल पर जमकर धरना प्रदर्शन और नारेबाज़ी की जिसका असर कुछ ऐसा रहा की अगले ही दिन 27-02-2021 को रामनगर डांडा को जाने वाली भुइंया मंदिर के पास वाली सड़क पर कार्य शुरू हो चूका है |
यह ग्रामीणों के साथ साथ उत्तराखण्ड उत्तराखंड क्रांति दल की बहुत बड़ी जीत है |