हुनर को जब मेहनत के पंख लगते हैं तब ख़्वाब हौसले का दामन थामे ऊंचाई हासिल कर ही लेते हैं। ऐसा ही कुछ नज़र आया देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में, जहां सुनहरे ख़्वाबों को सजाये छात्र अपने हुनर का जलवा बिखेर रहे थे। मौक़ा था छात्रों द्वारा रचनात्मकता की कसौटी पर तैयार उत्पादों के प्रदर्शन का, जहां उनके बेहतरीन हुनर के पारखी मिल सकें।
देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म, लिबरल आर्ट्स एंड फैशन डिज़ाइन की ओर से रचनात्मकताऔर उद्यमिता को बढ़ावा देती एग्ज़ीबिशन कम सेल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों मुख्य तौर पर जर्नलिज्म, फैशन डिज़ाइन, फाइन आर्ट्स, के छात्रों ने अपने हुनर का बखूबी प्रदर्शन किया। एक ओर जहां फैशन डिज़ाइन के छात्रों ने फैशन से जुड़े उत्पादों को प्रदर्शित किया तो वहीं, फाइन आर्ट्स के छात्रों ने ललित कला उत्पादों सहित पॉटरी उत्पादों से सभी का दिल जीत लिया। इसके अलावा जर्नलिज्म के छात्रों ने नेचर फोटोग्राफी के ज़रिये अपनी रचनात्मकता को बयां किया। वहीं, इकोनॉमिक्स और इंग्लिश विभाग के छात्रों ने फ़ूड स्टॉल के ज़रिये अपनी पाक कला का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी का मकसद छात्रों के हुनर को मंच प्रदान करना और उनके द्वारा तैयार उत्पादों को उद्यमिता की कसौटी पर परखना था। इस दौरान लोगों ने छात्रों द्वारा तैयार उत्पादों की प्रशंसा की और उन्हें खरीदा। इस मौके पर अतिथि विशेषज्ञ जीडी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल के मनोज कुमार ने पॉटरी से जुड़ी अपनी विशेषज्ञता को साझा करके इस आयोजन की तहेदिल से तारीफ की और कहा कि इस तरह के आयोजन छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ प्रीति कोठियाल ने छात्रों के प्रयास की सराहना की और उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया ताकि शिक्षा ग्रहण के पश्चात छात्र उद्यमिता के क्षेत्र में अपनी पहचान बना सकें। प्रदर्शनी के दौरान डीन स्कूल ऑफ जर्नलिज्म, लिबरल आर्ट्स एंड फैशन डिज़ाइन डॉ भावना गोयल ने भविष्य में छात्रों को उचित मंच प्रदान करते कार्यक्रमों के आयोजन की बात कही। इस मौके पर विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों सहित, शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे।