खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने और छात्रों में छुपी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी छात्र बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
मांडूवाला स्थित देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का शुभारम्भ हुआ। इस दौरान विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें फुटबॉल, कैरम, शतरंज,बास्केटबॉल, बैडमिंटन और टेबल टेनिस शामिल हैं।
नए छात्रों के बीच खेल गतिविधियों के प्रति रुझान को बढ़ाने और उनमें छुपी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से स्पोर्ट्स मीट आयोजित की जा रही है, जिसमें विभिन्न खेल स्पर्धाओं के पहले दिन नए छात्रों ने पूरे जोश के साथ एकदूसरे को कड़ी टक्कर दी।
इस दौरान कार्यक्रम के उदघाटन अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ. प्रीति कोठियाल ने कहा कि यूनिवर्सिटी का उद्देश्य छात्रों को एक बेहतर माहौल देना है ताकि वो शिक्षा के साथ साथ अन्य खेल गतिविधियों में भी अपना दमखम दिखा सकें।
हमारा प्रयास रहेगा कि छात्र शिक्षा के साथ खेलों में भी अपना नाम रोशन कर सकें।पहले दिन वरिष्ठ छात्रों ने भी नए छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम का आयोजन देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री संजय बंसल और उपकुलाधिपति श्री अमन बंसल की देखरेख में संपन्न हुआ।
इस दौरान उपकुलपति डॉ. आरके त्रिपाठी, अनमोल बंसल, डीन स्टूडेंट वेलफेयर दिग्विजय सिंह आदि उपस्थित रहे।