आगामी दो अक्टूबर को गाँधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी की ओर से डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया रहा है, जिसके अंतर्गत विभिन्न बस्तियों में ज़रूरतमंदों को आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया जाएगा|
मांडूवाला स्थित देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ़ सिविल इंजीनियरिंग की ओर से दो अक्टूबर को डोनेशन ड्राइव आयोजित की जा रही है| इस दौरान प्रेमनगर, सुद्धोवाला और भाऊवाला के अंतर्गत पड़ने वाली बस्तियों में वितरण कार्यक्रम चलाया जाएगा, जिसमें सभी ज़रूरतमंदों को खाद्य सामग्रियों सहित कपडे, कम्बल, बच्चों को कॉपी और पुस्तकों का वितरण किया जाएगा| कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डीन इनोवेशन एंड डेवलपमेंट प्रोफ़ेसर डॉ संदीप शर्मा ने बताया कि वितरण कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य है कि मिलकर एक अच्छे बदलाव के लिए पहला कदम बढ़ाया जाए और इसी सोच को ध्यान में रखते हुए दो अक्टूबर को डोनेशन ड्राइव आयोजित की जा रही है| हमारा सभी से अनुरोध है कि मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं|