देवप्रयाग। कोरोना महामारी के कारण पूरा देश लौकडाउन स्थिति से गुजर रहा है। उत्तराखंड प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की खराब स्थित से सभी वाकिफ है। ऐसे में लौक डाउन के कारण पहाड़ी क्षेत्र में गंभीर स्थिति के मरीजों तक जहां 108 सेवा नहीं पहुंच पा रही है, वहां पहाड़ के कुछ युवा अपनी जान जोखिम में डालकर आपातकालीन सेवाएं दे रहे हैं।
एंबुलेंस 108 ने किए हाथ खड़े तो इस युवक ने उठाया बीड़ा
देवप्रयाग क्षेत्र के युवा और उक्रांद नेता गणेश भट्ट लौक डाउन के चलते पिछले 4 दिनों से देवप्रयाग और कीर्तिनगर ब्लॉक के जरूरतमंदो तक अपने संसाधनों से आपातकालीन मेडिकल वाहन सेवा पहुंचा रहे हैं।
गणेश भट्ट ने कहा कि लौक डाउन की वजह से किसी गंभीर हालत में मरीज को श्रीनगर श्रीकोट अस्पताल जाने के लिए वाहन न मिलने पर वे आपातकालीन वाहन सेवा दे रहे हैं। अभी तक इनके द्वारा 12 गंभीर स्थिति के मरीजों को देवप्रयाग से श्रीकोट श्रीनगर अस्पताल के लिए आपातकालीन सुविधा दी जा चुकी है।
जिनमे हिंसरीयाखाल पट्टी के डडूवा, सिरोला, कड़ाकोट पट्टी के जाखनी, जियालगढ़, चंद्रबदनी पट्टी के ललथपाटों, भडोली, आदि क्षेत्रों के गंभीर स्थिति के मरीजों को आपातकालीन मेडिकल सेवा दी चुकी हैं।
गणेश भट्ट ने बताया कि क्षेत्र की 108 सेवा कई दिनों से खराब है और विधायक निधि से मिली एम्बुलेंस सेवा का लाभ भी क्षेत्रीय जनता को नहीं मिल रहा है। इसीलिए ऐसे नाजुक क्षण में उन्हें यह मुहिम शुरू करनी पड़ी है। उन्होंने इस मुहिम से अन्य जनप्रतिनिधियों को जोड़ने की भी अपील की है।
आपातकाल की स्थिति में क्षेत्र के ग्रामीण गणेश भट्ट से उनके मोबाइल नंबर 9410530387 पर संपर्क कर सकते हैं।