Ad
Ad

देवसेना ने किया भ्रष्टाचार का खुलासा। कार्रवाई की मांग

देवसेना द्वारा पिछले कई महीनों से राज्य की ग्राम पंचायतों में चलाए जा रहे भ्रष्टाचार मुक्त ग्रामसभा भ्रष्टाचार मुक्त राज्य मुहिम के तहत ग्रामसभा पूनाकोट (सल्ट , अल्मोड़ा) के देव सैनिको ने श्यालदे तहसील दिवस में जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमे जिला अधिकारी द्वारा देव सैनिकों को आश्वस्त किया गया कि एक हफ्ते के अंदर तहसीलदार की अध्यक्षता में जाँच हो जाएगी और भ्रष्टाचारियों को बक्शा नही जाएगा।

गौरतलब है कि देव सेना ने हाली में ग्रामसभा पूनाकोट के अंदर शौचालय निर्माण , वित्त व मनरेगा में भारी धांधली का पर्दाफास किया था जिसकी 7 अगस्त को ब्लॉक अधिकारियों द्वारा जाँच की गई जिसमें फ़र्ज़ी हस्ताक्षर के द्वारा पैसे गबन व मृतकों के नाम पर भी पैसे गबन का मामला सामने आया। हालांकि ग्राम प्रधान के मौजूद न होने पर वित्त , मनरेगा की जाँच नही हो पाई थी ।

देवसेना के सदस्य 

त्रिलोक कुम्हनिया (ग्रामसभा अध्यक्ष देवसेना)
बालम सिंह बंगारी (ग्रामसभा महामंत्री देवसेना)
तेग सिंह बंगारी (ग्रामसभा कार्यकारणी सदस्य देवसेना)
दिकर सिंह (ग्रामसभा कार्यकारणी सदस्य देवसेना)
अनिराम (सदस्य)
देव सिंह टेड़ा (सदस्य)

Read Next Article Scroll Down
- Advertisment -

Related Posts