दिव्यांगों ने मनाया हुनर का लोहा। मंत्री ने किया पुरुस्कृत
विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग उत्तराखंड द्वारा विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट दिव्यांग कर्मचारियों/ व्यक्तियों/सेवायोजकों को राज्य दक्षता पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन nic कलेक्ट्रेट परिसर रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रुप में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक, राजकुमार ठुकराल ने की एवं संचालन निदेशक, समाज कल्याण विभाग विनोद गोस्वामी ने किया।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, अपर जिलाधिकारी नजूल, अन्य जिला स्तरीय अधिकारीयों व दूर दराज क्षेत्रों से आए हुए दिव्यांगजनों ने शिरकत की। कार्यक्रम में यशपाल आर्य ने अपने संबोधन में दिव्यांगजनों के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही, विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने दिव्यांगजनो के सामाजिक, समानता, आर्थिक, शैक्षिक, व्यवसायिक हितों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया व सरकार द्वारा बढ़-चढ़कर कार्य करने की बात कही।
एनआइसी सभागार ऊधम सिंह नगर में विजय कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तराखंड के समस्त जिलाधिकारी को संबोधित करते हुए दिव्यांग अधिकार अधिनियम के तहत कार्य करने, विभिन्न योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक दिव्यांगों को पहुंचाने व आपसी सामंजस्य बना कर कार्य करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर विभिन्न जिलों से आए, दिव्यांगजनो से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उनकी राय व सुझाव भी मांगे। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिव्यांग जनों को केबिनेट मंत्री ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया एवं उनका मनोबल बढ़ाया। उत्तराखंड के सभी जिलो में विश्व दिव्यांग दिवस पर इस तरह के जिला स्तरीय आयोजन कराए गए।