मेडिकल कॉलेज में घुसा गुलदार। डाॅक्टर कर रहे थे मीटिंग। क्लर्क घायल

जगदम्बा कोठारी

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज मे आज सुबह गुलदार के घुसने से हडकंप मच गया और गुलदार ने तीन लोंगों को जख्मी कर दिया है। आज सुबह दस बजे करीब मेडिकल कॉलेज मे डॉक्टरों की कान्फ्रेंस चल रही थी कि अचानक वहां एक गुलदार के आ धमकने से पूरे मेडिकल कॉलेज मे भगदड़ मच गयी।

भगदड़ मचने से घबराये गुलदार ने एक स्टाफ कर्मचारी सहित कुल तीन लोगों को जख्मी कर दिया। अभी तक गुलदार कॉलेज के कैंपस मे ही छिपा है और वन विभाग की टीम गुलदार को खोजने मे जुटी है जिसके बाद उसके रेस्क्यू किया जा सके।


फिलहाल मेडिकल कॉलेज श्रीनगर मे गुलदार के पकड़े न जाने तक कैंपस मे रह रहे सभी छात्र-छात्राओं सहित स्टाफ की सांसे थमी है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है गुलदार का सर्च ऑपरेशन जारी है जल्द उसे पकड़ लिया जाएगा।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts