कोटद्वार। इन दिनों पूरा देश करोना वायरस की रोकथाम के लिए दिन रात एक जंग लड़ रहा है। देश का हर नागरिक इस कठिन समय में सरकार के साथ खड़ा दिखाई पढ़ रहा है। हर व्यक्ति अपने अपने स्तर पर इस भयावह कोरोना वायरस को मात देने में जो हो सके, हरसंभव योगदान दे रहा है। पूरा देश लॉक डाउन है। लोग ज्यादा से ज्यादा घरो में समय बिताये और कोरोना से सुरक्षित रहे इस हेतु सरकार द्वारा अनेको कदम उठाये जा रहे है।
कोटद्वार में भी पूरी लॉक डाउन है। पूरे शहर में जगह जगह तिराहों चौराहों पर पुलिस बल तैनात है। पुलिसकर्मी शहर वासियों की सुरक्षा के साथ व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं। कहीं पुलिस कोरोना से बचाव के लिए लोगों को घर के अंदर रहने को समझा रही है तो वहीं कुछ लोग मनमानी कर रहे हैं और अनावश्यक सड़क पर घूम रहे हैं। ऐसे लोगों के साथ पुलिस द्वारा सख्ती भी बरती जा रही है।
लॉकडाउन के चलते आमजन को विभिन्न परेशनियों का सामना भी करना पड़ रहा है, वहीं देश हित में हर नागरिक परेशानी उठाने को भी तैयार खड़ा है। इसी बीच दुगड्डा पुलिस दुगड्डा के मजदूर वर्गीय परिवारों को राशन बांट रही है व दूरदराज से फंसे लोगों के लिए भी दुगड्डा पुलिस भोजन व रहने की व्यवस्था करवा रही है। शहर में बंद के दौरान सामाजिक संस्थाओ के साथ साथ कोटद्वार पुलिस भी लोगों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। विगत दिनों से ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा मदद के ऐसे अनेकों कार्य किये जा रहे हैं, जिनकी लोगों द्वारा तारीफ भी की जा रही है।