अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर्स पर ड्रग इंस्पेक्टर की छापेमारी। दो मेडिकल स्टोर्स और एक जन औषधि केंद्र सीज़
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में ड्रग इंस्पेक्टर की अवैध रूप से संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी जारी है। गत दिवस हरिद्वार पहुंची ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने थाना सिडकुल क्षेत्र के ब्रह्मपुरी और रामधाम कॉलोनी आदि क्षेत्रों व कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर में मेडिकल स्टोर्स पर करवाई की। करवाई के दौरान मेडिकल स्टोर्स पर कई खामियां पाई गई, वही खामियों के चलते दो मेडिकल स्टोर्स और एक जन औषधि केंद्र पर रखी दवाइयों को ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के अंतर्गत सीज़ किया गया है। साथ ही दो मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा एफआईआर दर्ज करने को लेकर संबंधित थानों में तहरीर दी गई है।
हरिद्वार में मेडिकल स्टोर पर छापेमारी करने पहुंची ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने बताया कि, मेरे द्वारा सिडकुल और कनखल थाना क्षेत्र में मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई है। कई स्टोर संचालकों द्वारा मौके पर लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया गया है। बार-बार लाइसेंस प्रस्तुत करने को कहने पर भी उनके द्वारा लाइसेंस नहीं दिखाया गया है। यह ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के नियमों का उल्लंघन है।
इसके साथ ही आम जनता के साथ खिलवाड़ हो रहा है। मेडिकल स्टोर्स पर नशीली दवाइयां बेची जा रही है। जिनको जब्त किया गया है। वही कनखल थाना क्षेत्र स्थित जन औषधि केंद्र पर भी कई अनियमितता पाई गई है। जिस पर जन औषधि केंद्र को बंद कराया गया है। दो मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ तहरीर भी दी गई है।
अवैध मेडिकल स्टोर्स पर ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा सिडकुल थाना क्षेत्र में दो मेडिकल स्टोर में पदक की दवाइयों को जप्त कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी है, तो वही कनखल थाना क्षेत्र में अनियमितता पाए जाने पर एक जन औषधि केंद्र को भी ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा बंद कराया गया है।