श्रीनगर गढ़वाल __प्रदेश के शिक्षा मंत्री डा धनसिंह रावत ने आज रा इ का स्वीत के निमार्ण कार्यों का लोकार्पण किया इस अवसर बडी संख्या में स्थानीय क्षेत्र स्वीत, मंदोली, गहड, श्रीकोट के ग्रामीण उपस्थित रहे, कार्यक्रम में शिक्षामंत्री ने कहा प्रदेश के हर विद्यालय को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा, सरकार विद्यालयों के विकास में धन की कमी नही होने देगी, उन्होने कहा कि यह देखा गया है कि शिक्षक सौ दो सो किमी दूर का सफर करके विद्यालय अपडाउन कर रहे हैं और रोज कोई न कोई दुर्घटना हो रही है सरकार शीघ्र ही इस प्रवृति पर रोक लगाने जा रही है दूसरा गभीर बीमार शिक्षकों को अनिवार्य रूप से सेवानिवृत करने की तैयारी की जा रही है इस अवसर पर निदेशक प्राथमिक शिक्षा श्री रघुनाथ लाल आर्य, मुख्य शिक्षा अधिकारी पौडी, खंड शिक्षा अधिकारी श्री अश्वनी रावत, श्री मातवर सिंह रावत, जितेंद्र धिरवाण, लखपत सिहं भंडारी, संजय रावत, क्षेत्र पचांयत सदस्य श्रीमती ऊषा रावत, ग्राम प्रधान स्वीत, एस एम डी सी अध्यक्ष श्रीमती रीना रावत, श्री श्याम सिंह जितेंद्र रावत, श्री विक्रम सिंह रावत, श्री महेन्द्र सिंह नेगी, प्रवीन भट्ट, राहुल लिंगवाल, महेश्वर उनियाल, नरेन्द्र तिवारी, के एल कुंजवाल, रामचन्द्र भट्ट, जयलाल सिंघवाण, अव्वल पुंडीर, धाराबल्लभ दलीप रावत, पुष्पा दानू सीता देवी, कृष्णा देवी, ऊषा चौधरी, राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मंडलीय मंत्री श्री शिव सिंह नेगी,गणेश भट्ट, आदि उपस्थित रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य डा शिवराज सिंह रावत ने सभी अतिथियों का स्वागत किया, मंत्री जी ने विद्यालय के निर्माण कार्यों की सराहना की कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता राकेशमोहन कंडारी ने किया