विशाल सक्सेना
दिनेशपुर। कोरोना वायरस के चलते जहाँ उत्तराखंड सहित पूरे भारत में लॉकडाउन चल रहा है तो सभी बाजार, प्रतिष्ठान सहित तमाम फैक्ट्रियां बन्द पड़ी हैं, लेकिन यहाँ ईंट भट्ठा स्वामी सारे नियम कायदों को धता बताते हुए तमाम मजदूरों से दिन रात काम करा रहे हैं। पुलिस औऱ राजस्व विभाग इस मामले की अनदेखी कर रहे हैं।
जानकारी अनुसार बरीराई ग्राम सभा में स्थित कुमाऊ विर्क फील्ड ईट भट्टा स्वामी इस महामारी के समय अपने निजी स्वार्थों के चलते लगातार सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं।
भट्टा स्वामी द्वारा बिना किसी सुरक्षा के लगातार मासूम छोटे-छोटे बच्चों से बाल मजदूरी कराने में सभी सरकारी आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं। जिसके चलते ग्रामीणों में खासा रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि ईट भट्टों से आधे किलोमीटर दूर कच्ची ईंटों का फड़ ग्रामीण क्षेत्र में है। जहां दिन-रात मजदूरों द्वारा काम चल रहा है। जिस कारण कोरोना वायरस फैलने का ग्रामीणों में खौफ है।
ग्रामीणों का आरोप है कि रात 12 बजे से सुबह लगभग 8 बजे तक बुग्गियों द्वारा ईट भट्टे से कच्चे ईटो के फड़ पर आवाजाही चलता रहता है। बुग्गियों द्वारा कच्ची ईंटों को ईट भट्टों तक पहुंचाया जाता है। पूर्व में जिसका ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर ईट भट्टा स्वामी द्वारा ग्रामीणों को धमकाया भी गया था। ऐसे में ईंट भट्ठा संचालित होना पुलिस एवं राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली को भी उजागर कर रहा है।
जब इस बावत गदरपुर थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह से पूछा गया तो उन्होंने जानकारी को सिरे से नकारते हुए कहा कि क्षेत्र में लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं हो रहा है। कोई भी बाहरी व्यक्ति इधर उधर नही जा रहा है।