इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल
पर्वतजन ने सुबह ही शराब पर हो रही ओवररेटिंग को लेकर खबर छापी थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए मात्र 4 घंटे में कार्यवाही हुई हैं ।
दरअसल ,पौड़ी के नोगोंखाल के शराब ठेके पर सबसे ज्यादा ओवर रेटिंग हो रही थी ,जिस पर कोई भी कार्यवाही नहीं हो रही थी ।
इस ठेके पर एक पव्वे पर 40 रुपये बोतल पर 90 रुपये से अधिक वसूले जाते हैं।
यहां शराब की दुकानों पर शिकायत करने के लिए कोई संपर्क नम्बर भी नहीं होते हैं ।
साथ ही शराब की दुकानों पर ग्राहकों से जमकर अभद्रता, मारपीट होती हैं ।
खबर छपने के 4 घंटे बाद ही उपजिलाधिकारी चौबट्टाखाल संदीप कुमार के निर्देश पर तत्काल कार्यवाही हुई । तहसीलदार चौबट्टाखाल ने सरकारी शराब ठेके पर जाकर ओवर रेटिंग की खबर को सत्य पाए जाने पर चालानी कार्यवाही की।
पढ़े पूरी खबर :
बेलगाम शराबमाफिया : शराब ठेके पर जमकर हो रही ओवररेटिंग । कुम्भकर्ण की नींद सोया विभाग