देहरादून:
शिक्षा विभाग द्वारा देवेंद्र सिंह रावत एलटी सहायक शिक्षक की एनओसी पर रोक लगा दी गई है। एनओसी पर रोक लगने से शिक्षक को किसी अन्य जगह पर प्रतिनियुक्ति नहीं मिल पाएगी।
मामला, रुद्रप्रयाग के एक इंटर कॉलेज में पढ़ाने वाले एलटी के सहायक अध्यापक का हैं । जिन्हें बिना एनओसी ही श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार के पद पर नियुक्ति किया गया ।
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नियमों के विरुद्ध जाकर इंटर कॉलेज में पढ़ाने वाले कला सब्जेक्ट के सहायक एलटी शिक्षक को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव के पद पर नियमों के विरुद्ध जाकर प्रतिनियुक्ति दी गई थी ।
जब ये मामला पर्वतजन के संज्ञान में आया तो पर्वतजन ने इस मामले को प्रमुखता से छापा और खबर का संज्ञान लेते हुए अब शिक्षा विभाग द्वारा देवेंद्र सिंह रावत एलटी सहायक शिक्षक की एनओसी पर रोक लगा दी गई है ।
रुद्रप्रयाग जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी सीएन काला ने बताया कि,
शिक्षा विभाग द्वारा एलटी सहायक शिक्षक देवेंद्र सिंह रावत को विभाग द्वारा एनओसी नहीं दी गई है। जिस वजह से इस शिक्षक को किसी अन्य जगह पर प्रतिनियुक्ति नहीं मिल पाएगी।
निदेशक शिक्षा विनय शंकर पांडे ने बताया कि,
देवेंद्र सिंह रावत ने पहले भी प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन किया था ।उस वक्त भी इसके आवेदन को निरस्त कर दिया गया था।इस बार भी प्रतिनियुक्ति के लिए विभाग द्वारा एनओसी जारी नहीं की जाएगी।शिक्षा विभाग में शिक्षकों की कमी है जिसकी वजह से एनओसी जारी नहीं की जाएगी।