राजीव ,श्रीनगर गढवाल-
श्रीनगर बिडला परिसर मे अध्यक्ष पद पर जय हो के अंकित रावत ने एबीवीपी के प्रत्याशी को हराकर की जीत दर्ज। उपाध्यक्ष पद पर छात्रम संगठन के अनमोल भंडारी जीता।
विवि प्रतिनिधि पद पर आइसा के अंकित उछोली ने की जीत दर्ज।
सचिव पद पर एनएसयूआई के सूरज गुसांई को आर्यन के प्रदीप रावत ने मतों से हराया।
टिहरी एस आर टी परिसर बादशाहीथौल में छात्र संघ का चुनाव परिणाम घोषित हो गया है जिसमें अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कामेश नेगी ने जीत दर्ज की जबकि सचिव पद पर एनएसयूआई के आदित्य भट्ट ने जीत दर्ज की। वहीं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर एबीवीपी की एकता रावत और उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय ज्योति नेगी ने जीत दर्ज की । नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी और उसके बाद वह विजय जुलूस बाजार में निकालेंगे।
बीजीआर परिसर पौड़ी छात्र संघ चुनाव 2019
*कुल मतदाता* 1458
*कुल मत पड़े* 1094
*नोटा*
*अवैध मत*
*अध्यक्ष-*
1) ऑस्कर रावत (एनएसयूआई)-663
2) अतुल गुसाईं (आर्यन)-420
*उपाध्यक्ष*
1) विमल कुमार (एनएसयूआई)-निर्विरोध
*सचिव*
1) गोपाल नेगी (जय हो)-निर्विरोध
*सह सचिव*
1)अमित नेगी (एन एस यू आई)-निर्विरोध
*कोषाध्यक्ष*
1)सचिन रावत (एनएसयूआई)-716
2) किशन चंद्र जुयाल (आर्यन)-332
*विश्वविद्यालय प्रतिनिधि*
1) नितिन रावत (अभाविप)-674
2) अंकित सुंद्रियाल (जय हो)-409