देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में राजपुर रोड पर बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार लग्जरी कार ने सड़क किनारे पैदल चल रहे चार मजदूरों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद कार चालक ने गाड़ी रोकने के बजाय आगे जाकर एक स्कूटर को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटर पर बैठे दो युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह हादसा राजपुर और साईं मंदिर के बीच बुधवार रात करीब 8:15 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक तेज रफ्तार चंडीगढ़ नंबर की लग्जरी कार बेकाबू होकर मजदूरों पर चढ़ गई। हादसे के बाद भी चालक नहीं रुका और भागने के दौरान उसने सड़क किनारे खड़े स्कूटर को भी टक्कर मार दी।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मृतकों में से दो की पहचान मंशा राम (पुत्र रामबहादुर) और रंजीत के रूप में हुई है। दोनों उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के लौटी सरैया गांव के रहने वाले थे। अन्य दो मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। ये सभी कांठ बंगला बस्ती में रहकर मजदूरी का काम करते थे और शिवम नामक ठेकेदार के अधीन कार्यरत थे।
इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं:
हादसे के वक्त दोनों सड़क किनारे स्कूटर पर बैठकर बातचीत कर रहे थे, तभी कार ने उन्हें भी चपेट में ले लिया।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कार चालक की तलाश के लिए शहरभर में बैरिकेडिंग कर दी गई है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से गाड़ी का पता लगाया जा रहा है। कई टीमें गठित कर आरोपी की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
© 2022 - all right reserved for Parvatjan designed by Ashwani Rajput.
© 2022 - all right reserved for Parvatjan designed by Ashwani Rajput.