हरिद्वार। बुधवार को हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में स्थानीय महिलाओं ने टिहरी प्राधिकरण में तैनात सहायक अभियंता (एई) पंकज पाठक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका। महिलाओं ने आरोप लगाया कि पंकज पाठक की कारगुजारियों से लोग परेशान हैं और वह भ्रष्टाचार का प्रतीक बन चुका है।
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने दावा किया कि पंकज पाठक ने हरिद्वार में तैनाती के दौरान भी गरीबों के छोटे भवनों के निर्माण को लेकर परेशान किया था, और कार्यवाही का भय दिखाकर उनसे पैसे मांगे थे। अब जब वह टिहरी में तैनात हैं, तो वह हरिद्वार के लोगों के निर्माण कार्यों की झूठी शिकायतें अन्य लोगों से करवा कर उन्हें परेशान कर रहे हैं।
प्रदर्शन में शामिल मीनू ने कहा कि पंकज पाठक की भ्रष्ट कार्यशैली से न केवल हरिद्वार, बल्कि एमडीडीए देहरादून और टिहरी के लोग भी तंग आ चुके हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि भ्रष्टाचार के प्रतीक बने पंकज पाठक को उत्तराखंड से बाहर भेजा जाए और उसकी संपत्ति की जांच की जाए।
महिलाओं का आरोप है कि पंकज पाठक ने अवैध कालोनियों में सांठ-गांठ करके अब तक करोड़ों रुपए की अवैध उगाही की है। भारतीय नागरिक मंच के तत्वावधान में प्रदर्शनकारी महिलाओं ने सरकार से इस भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
इस दौरान, होलिका दहन से पूर्व महिलाओं ने पंकज पाठक का पुतला दहन किया ताकि उनकी आवाज सरकार तक पहुंचे और प्रदेश में भ्रष्टाचार के प्रतीक इस अधिकारी का नाश हो सके। प्रदर्शन में रीना, सुनीता, रुक्मणि, इन्दु, सविता, रानी, कलावती, सीता, मीना, रितु, मिनाक्षी और आरती सहित अन्य महिलाएं शामिल थीं।
© 2022 - all right reserved for Parvatjan designed by Ashwani Rajput.
© 2022 - all right reserved for Parvatjan designed by Ashwani Rajput.