पौड़ी के दबंग निर्वतमान जिला पंचायत अध्यक्ष ने कब्जा दी लोगों की जमीन । भूस्वमियों ने परगना मजिस्ट्रेट से की शिकायत, जांच के आदेश
अनुज नेगी
पौड़ी।जनपद पौड़ी के निर्वतमान जिला पंचायत अध्यक्ष पर लोगों की जमीन कब्जाने मामला सामने आया है,निर्वतमान जिला पंचायत अध्यक्ष पर जबरन जमीन कब्जा करने के मामले में लैंसडौन परगना मजिस्ट्रेट के न्यायालय में तहरीर दी गई है।जिसमे परगना मजिस्ट्रेट ने जांच के आदेश दे दिए है।
मामला पर्यटक नगरी लैंसडौन का है।
कोटद्वार निवासी प्रमोद कुमार बंसल,अश्वनी कुमार,प्रदीप सिंह बिष्ट,मुक्ता सतीजा ने उपजिलाधिकारी लैंसडौन को तहरीर में बताया कि पौड़ी के निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष ने जयहरीखाल के नजदीक कौडिया पट्टी के ग्राम राणीहाट लग्गा मंजिना में खाता संख्या तीन में उनके नाम से दर्ज है।उनके खेत संख्या 332 रकबा 0.070 हेक्टेयर भूमि पर चार माह पूर्व में तार से घेरबाड़ कर दी गई थी,जब भूस्वामी सोमवार को अपनी भूमि को देखने गए तो कुछ मजदूर उस भूमि में कार्य कर रहे थे,जब भूस्वमियों द्वारा मजदूरों से बात की गई तो मजदूरों ने पौड़ी के निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष से फोन पर बात करा दी और जब भूस्वामियों ने निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष से बात की तो उन्होंने साफ कह दिया कि यह भूमि मेरी है।