भूपेंद्र नेगी/चमोली (गोपेश्वर)
उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी ने विपक्षी पार्टी पर निशाना साधते हुए अपनी सोशल मीडिया पर निजमूला गोना घाटी क्षेत्र के अवरुद्ध कार्यों की आलोचना की है।
राजेंद्र भंडारी ने अपनी फेसबुक आईडी पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि झीजी से पानी ईरानी मोटर पुल व सड़क निर्माण कार्य की स्थिति पिछले 4 वर्षों से ज्यों की त्यों बनी हुई है, जबकि पार्टी अध्यक्ष भी इसी क्षेत्र से बिलॉन्ग करते हैं। ऐसे कार्यों से साफ जाहिर होता है कि डबल इंजन की सरकार से अच्छे दिनों की क्या उम्मीद करनी है?
यह बात जनता को अच्छी तरह समझ आनी चाहिए, जब पार्टी के बड़े-बड़े नेता अपने छोटे से क्षेत्र का विकास नहीं कर सकते हैं तो भला डबल इंजन की सरकार से क्या उम्मीद रखनी है कि आम लोगों के अच्छे दिन आएंगे?
अब देखना यह है कि भंडारी की चिंगारी से उत्तराखंड राज्य की पूर्ण बहुमत की सरकार पर क्या दबाव पड़ता है और कितने दिनों में निजमूला घाटी की रोड का अधूरा कार्य एवं मोटर पुल का निर्माण कार्य पूरा करती है और क्षेत्र का विकास किस गति से कराती है!