Ad
Ad

ईद ए मिलाद के त्योहार पर श्रीनगर मुस्लिम समुदाय ने लगाया विशाल रक्तदान शिविर

ईद ए मिलाद के त्योहार पर श्रीनगर मुस्लिम समुदाय ने लगाया विशाल रक्तदान शिविर

जयप्रकाश

श्रीनगर__ जश्ने मिलादुनबी के अवसर पर बेस अस्पताल श्रीकोट के ब्लड बैंक मे रक्त की कमी को देखते हुए मुस्लिम समाज श्रीनगर द्वारा ईद के अवसर पर सोमवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
यह मुस्लिम त्योहार में से एक त्यौहार है यह त्योहार मुस्लिम समुदाय के लिए खुशियां लेकर आता है दुनिया भर के मुसलमान पैगंबर मोहम्मद को श्रद्धांजलि देते हैं, त्योहार के दिन नए कपड़े पहनना और विशेष प्रार्थना करने के लिए निकटतम मस्जिदों में जाते हैं, पैगंबर साहब का जन्म अरब शहर के मक्का मैं हुआ था।
सोमवार से 102 मुस्लिम युवाओ / युवातियों ने रक्तदान किया।मस्जिद परिसर मे हुए रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए शहर की सामाजिक संस्थाओ,वरिष्ठ नागरिकगणो व प्रशासन का सहयोग लिया गया।सुबह से ही रक्तदान करने वालों की लम्बी कतार मस्जिद प्रांगण मे लग गयी थी।बेस अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. सतीश के नेतृत्व उनकी पूरी टीम सुबह से शाम तक रक्तदान शिविर को सफल बनाने मे जुटी रही।
इस अवसर पर मस्जिद कमेटी के सदर हाजी हबीब, सचिव जामीन अंसारी, परवेज़ अहमद, नजमुल राव, जावेद हैदर, गुलफाम अहमद, हाजी वकील, शमीम अहमद, अफ़ज़ाल हुसैन, आबिद, अख्तर, इरशाद अहमद, अकील, जावेद, जुनैद, बादल, सहितसामाजिक लोग दिनेश असवाल जितेंद्र धीरवान वासुदेव कंडारी हिमांशु अग्रवाल आंचल राणा प्रदीप तिवारी वीरेंद्र नेगी विजय रावत सूरज घड़ियाल अनिल स्वामी बन्नू भाई,संजय फौजी कुशाल नाथ, राजीव बिश्नोई बृजेश भट्ट सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे उपस्थित थे।
संचालन मोहम्मद आसिफ ने किया।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!