देहरादून। एक मामूली मज़ाक जानलेवा साबित हो गया जब देहरादून के दून क्लब के पास शुक्रवार को एक राजमिस्त्री ने अपने ही दोस्त की हथौड़े से निर्मम हत्या कर दी। आरोपी ने अपने थैले से हथौड़ा निकालकर स्कूटर पर बैठते समय ही दोस्त के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। घटना में घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
हत्या का आरोपी शिबरन साहनी (निवासी इंदिरा नगर, मूल निवासी बिहार) है, जिसने करनपुर में रहने वाले संतोष साहू (मूल निवासी झारखंड) की हत्या की। दोनों के बीच पुरानी दोस्ती थी और अक्सर एक-दूसरे के साथ वक्त बिताते थे। शुक्रवार शाम करीब 4 बजे दोनों दून क्लब के पास खड़े थे।
लूडो खेलने की बात पर भड़का राजमिस्त्री
बारिश के चलते न काम मिल रहा था और न सब्जी बिक रही थी। इसी दौरान संतोष ने शिबरन से लूडो खेलने का मजाक किया। हालांकि बात हल्की-फुल्की लग रही थी, लेकिन शिबरन को कुछ बातें नागवार गुजरीं और वह गुस्से से आगबबूला हो गया। दोनों में कहासुनी हो गई और कुछ लोग झगड़े को छुड़ाने के लिए बीच में आए।
बीच-बचाव में शिबरन को संतोष के कड़े से चेहरे पर चोट लग गई। इसके बाद शिबरन ने संतोष से अस्पताल चलने को कहा, जिस पर संतोष उसे अपने स्कूटर पर बिठाकर ले जाने लगा। लेकिन रास्ते में, रोजगार तिराहे के पास, शिबरन ने अचानक थैले से हथौड़ा निकालकर संतोष के सिर पर वार कर दिया। दोनों स्कूटर से नीचे गिरे, लेकिन शिबरन ने वार जारी रखे और कई बार हथौड़े से संतोष का सिर फोड़ा।
अस्पताल में हुई पुष्टि: संतोष की मौत
स्थानीय लोगों ने तुरंत संतोष को कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी शिबरन को मौके से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा भी बरामद कर लिया गया है।
हत्या का मुकदमा दर्ज, कोर्ट में पेशी आज
संतोष के भाई राहुल साहू की शिकायत पर डालनवाला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।