वायरल वीडियो : बाप ने सिखाई बेटे को उल्टी विद्या। विरोधी की पिटाई करने मे की मदद

कमल जगाती, नैनीताल

उत्तराखण्ड के रुद्रपुर में एक पिता ने अपने बेटे को अहिंसा की सीख देने के बजाए उसके विरोधी को ही पीटने में मदद कर दी, जिसका वीडियो बन गया। वीडियो वायरल होने के बाद बाप बेटे के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज हो गया है।

देखिए वीडियो

https://youtu.be/oka4Jy7iZWc

 

उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर स्थित संजय नगर खेड़ा मोहल्ले में आज दो छात्रों के बीच छोटी सी कहासुनी के बाद झगड़ा गहरा गया। झगड़े ने उस वक्त बड़ा रूप ले लिया जब एक छात्र के पिता ने अपने बेटे के साथ मिलकर दूसरे छात्र की बेरहमी से पिटाई करनी शुरू कर दी। पिता ने जबरदस्ती दो बच्चों की लड़ाई में घुसकर अपने बेटे के विरोधी के हाथ पकड़ लिए जिसके बाद बेटे ने अपने विरोधी को जमकर बेरहमी से पीट दिया।

इस घटना का तमाशा देख रहे लोगों ने भी बुरी तरह से पिट रहे छात्र को बचाने का प्रयास नहीं किया। पीड़ित छात्र के परिजनों ने पुलिस से इस घटना की शिकायत की। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। लड़ाई का वीडियो पूरे क्षेत्र में तेजी से वायरल हो रहा है ।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!