रिपोर्ट / आरती पुरोहित
FD यानि की फिक्स्ड डिपॉजिट का चयन करते समय ग्राहक को कुछ बातों का खास ध्यान रखना होता है,जिनके चलते वे अपने पैसों को सुरक्षित करने के साथ ही फाइनेंसियल बेनिफिट भी ले सकते हैं।
निम्न कुछ बातों को ध्यान में रखकर एक सही FD का चयन किया जा सकता हैl
- अलग-अलग बैंकों की ब्याज दरों की तुलना
- आवेदन की प्रक्रिया
- FD की अवधि व आर्थिक लक्ष्य
- पेनल्टी दरों की जानकारी
- बैंक एवं फाइनेंस कंपनियों की जांच
अगर आप भी एक निर्धारित समय के लिए FD बनवाना चाहते हैं, तो आपको अलग-अलग बैंकों या फाइनेंस कंपनियों के ब्याज दरों की जांच कर लेनी चाहिए। ऐसा करने पर आप अलग-अलग बैंकों से मिलने वाली ब्याज दरों की तुलना कर पाएंगे और अपने लिए एक बेहतर विकल्प का चयन कर पाएंगे। जानकारी के लिए वर्तमान में सबसे अधिक ब्याज दर स्मॉल फाइनेंस बैंक से मिल रही है जो कि 7% के लगभग है।
FD के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्रकार की होती है। ग्राहक को ऐसे बैंक का चयन करना चाहिए जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन की प्रक्रिया स्वीकारती हो।
ऐसे बैंक में एफडी करने से ग्राहक घर बैठे ही अपनी FD से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं, और किसी प्रकार की समस्या आने पर उनका समाधान भी कर सकते है।
कई बार FD का चयन करते समय ग्राहक न तो अवधि को ध्यान में न रखते हैं और न ही अपने आर्थिक लक्ष्य को, जिस कारण उन्हें पेनल्टी देकर भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए FD करते समय ग्राहक को कितने समय के लिए इस सुविधा का लाभ उठाना है, इस बात को ध्यान में रखना चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर बिना पेनल्टी के वे अपनी जमा धन राशि का लाभ उठा सकें। बैंक और फाइनेंस कंपनियां 7 दिन से लेकर 10 वर्ष तक की FD प्रदान करते हैं।
कई बार इमरजेंसी की स्थिति में ग्राहक को अचानक से काफी पैसों की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में उन्हें सिर्फ एक ही रास्ता दिखाई देता है, और वह है FD का । लेकिन कई ग्राहकों को यह पता नहीं होता है कि निर्धारित अवधि से पहले FD से पैसे निकालने पर उन्हें जुर्माना देना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए यह सुझाव दिया जाता है कि, FD का चयन करते समय जिन बैंकों में भी ग्राहक FD करना चाहते हैं, उनकी पेनल्टी दरों की जांच अवश्य कर ली जाए।
आज मार्केट में काफी अधिक संख्या में बैंक और फाइनेंस कंपनियां आ चुकी हैं, जो की ग्राहकों को काफी अच्छी ब्याज दरों पर FD प्रदान करती है।
इस प्रकार की अच्छी ब्याज दरों को देखकर ग्राहक उस कंपनी की जानकारी या अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां लेना भूल जाते हैं, और बाद में उन्हें धोखाधड़ी का शिकार होना पड़ता है। इसलिए ऐसी स्थिति से बचने के लिए ग्राहकों को उस बैंक या फाइनेंस एजेंसी की क्रेडिट रेटिंग देख लेनी चाहिए और पूरी तरीके से जांच पड़ताल कर के ही निवेश करना चाहिए।
टॉप बैंकों द्वारा दी गई बेस्ट एफडी दरें :
- सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक=9.01%
- यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक=8.50%
- इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक=8.0%
- ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक=8.0%
- फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक=8.0%
प्राइवेट बैंकों की FD दरें:
- धनलक्ष्मी बैंक=7.25
- कर्नाटक बैंक=7.20
- सिटी यूनियन बैंक=7.10
- एक्सिस बैंक=7.0
- HDFC बैंक=7.0
- साउथ इंडियन बैंक=7.0
पब्लिक सेक्टर बैंकों की FD दरें:
- पंजाब नेशनल बैंक=7.25
- कैनरा बैंक=7.0
- पंजाब एंड सिंध बैंक=7.0
- इंडियन बैंक=7.0
- बैंक ऑफ बड़ौदा=6.75
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया=6.75