देहरादून, 22 जून 2025 — उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वन विभाग के अंतर्गत वन दरोगा (Forest Inspector) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा आज सफलतापूर्वक संपन्न कराई गई। यह परीक्षा राज्य के 13 जनपदों के 151 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई, जिसका समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक निर्धारित था।
आयोग द्वारा जारी विज्ञापन संख्या 68/3030/सेवा-02/2025 के तहत यह परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 54764 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 38230 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। कुल उपस्थिति लगभग 70 प्रतिशत रही।
परीक्षा संचालन में उच्चस्तरीय पारदर्शिता
परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए उत्तराखंड पुलिस विभाग द्वारा विशेष निगरानी और चेकिंग की गई। परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज की गई और आयोग द्वारा परीक्षा केंद्रों पर जोनल एवं सुपर जोनल अधिकारियों की तैनाती की गई थी।
कहीं से कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं
आयोग की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, परीक्षा में कहीं से भी कोई अप्रिय घटना या गड़बड़ी की सूचना प्राप्त नहीं हुई है, जिससे स्पष्ट है कि परीक्षा शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक आयोजित की गई।
आभार व्यक्त किया गया
आयोग ने परीक्षा के सफल संचालन में सहयोग देने वाले 13 जनपदों के केंद्र अधिकारी, जिला प्रशासन, पुलिस/होमगार्ड विभाग, सेवा प्रदाताओं एवं आयोग प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।