कोरोना से हजारों लोगों की जान जा रही है, यहाँ वन विभाग के अधिकारी अवैध काम कराने में मस्त है| जमरानी क्षेत्र मे खनन पट्टे के नाम पर व्यापक रूप से अवैध खनन चल रहा है, यहाँ तक कि अवैध खनन कारोबारी द्वारा वन विभाग क्षेत्र मे खैर,शीशम,बेल के दर्जनों वृक्ष काट कर ,उखाड़कर अवैध खनन किया गया हो|
इसकी सूचना कुछ समाज सेवी समेत रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया रिफाँरमिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल वनवासी ने फोन द्वारा प्रभागीय वनाधिकारी नैनीताल, रेन्ज अधिकारी बडोन को देने के बाद भी कोई कार्यवाही नही की गयी है|
वन रेंज अधिकारी बढोन ने तो साफ साफ इनकार कर दिया है कि,मामला उनके क्षेत्राधिकार का नहीं है| गोपाल वनवासी ने स्पष्ट आरोप लगाते हुए कहा कि, वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत व संरक्षण में वनों का अवैध कटान कर अवैध खनन कराया जा रहा है|
गोपाल वनवासी ने शीघ्र जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने की मांग करते हुए जिलाधिकारी नैनीताल को शिकायत पत्र प्रेषित कर दिया है| शिकायत पत्र प्रेषित करते हुए गोपाल वनवासी ने बढोन रेन्ज मे वन विभाग के अधिकारियों द्वारा की जा रही लापरवाही की गहन जांच करने की भी माँग की है, तथा उक्त रेन्ज मे विभाग द्वारा किये गये प्लान्टेशन ,चैकडैम सहित किये गये तमाम विकास कार्यों की जाँच कराने की माँग की है|
लापरवाह तत्कालीन वन क्षेत्राधिकारी के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही करने की बात कही है| उपजिलाधिकारी नैनीताल को भी उक्त के सम्बन्ध में अवगत करा दिया गया है| उपजिलाधिकारी ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है| साथ ही गोपाल वनवासी ने तीन दिन के अन्दर कार्यवाही न होने पर घटना क्षेत्र में अनिश्चितकालीन आंदोलन ,आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है|