ग्रामीण क्षेत्रो में जंगली जानवरों के घुसने की बढ़ती घटनाओं पर वन विभाग सतर्क
रिपोर्ट- विशाल सक्सेना
लालकुआँ विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रो में जंगली जानवरों के घुसने की बढ़ती घटनाओं पर वन विभाग पूरी तरह सतर्क है। वही ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जानवरों को रोकने के लिए वन विभाग द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
इस दौरान पश्चिमी वृत के वन संरक्षक जीवन चंद्र पांडे ने कहा कि, ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन जंगली जानवर जैसे हाथी, बाघ, गुलदार के घुसने की सूचना वन विभाग को मिलती है। जिसको रोकने के लिए वन विभाग कि टीम द्वारा तुरंत मौके पर पहुंचकर ठोस कार्रवाई की जाती है।
उन्होंने कहा कि, बीते कुछ दिनों से जंगली हाथियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में घुसकर ग्रामीणों की फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जिसकी कई बार लोगों द्वारा वन विभाग से शिकायत भी की जा चुकी है। जिस पर वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए अब ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर फेंसिंग तारों की बाउंड्री का कार्य शुरू कर दिया है।
उन्होंने कहा कि, ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली हाथियों को रोकने के लिए सोलर फेंसिंग के साथ-साथ खाई खोदने का वन विभाग द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा है। कुछ दिन पूर्व गोलापार में बाघ द्वारा दो महिलाओं पर हमला किया गया था, जिसमें दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसमें वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए हैं तुरंत घायल महिलाओं को सहायता राशि उपलब्ध कराई गई ।
उन्होंने कहा कि, गोला पार में बाघ के हमले की घटनाएं बढ़ी हैं। जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को बाघ पकड़ने के निर्देश दे दिए गए हैं तथा जल्दी बाग को पकड़ लिया जाएगा। जनता और वन विभाग के बीच आपसी तालमेल बना रहे, इसके लिए भी विभाग द्वारा समय-समय पर बैठक आयोजित की जाती है।