Breaking News
कालागढ़ टाइगर रिजर्व में दैनिक कर्मी को बाघ ने बनाया अपना निवाला
जंगल सफारी करने वाले हो जाये सावधान
अनुज नेगी
पौड़ी।कालागढ़ टाइगर रिजर्व लैंसडौन प्रभाग के पिलेन रेंज के खनसूर क्षेत्र डांडापानी के निकट बाघ ने एक दैनिक वन कर्मी को अपना निवाला बनाया है।
कालागढ़ टाइगर रिजर्व लैंसडौन प्रभाग के पिलेन रेंज में कार्यरत दैनिक वन कर्मी सोहन सिंह चौहान पुत्र वीरेन्द्र सिंह चौहान 23 वर्ष निवासी सिन्धीखाल को बाघ ने गस्त के दौरान अपना वनकर्मी को अपना निवाला बनाया,मृत वन कर्मी का शव 12 घंटे बाद बरामद किया गया।
कालागढ़ टाइगर रिजर्व लैंसडौन प्रभाग के वनाधिकारी इन्द्रेश उपाध्याय ने बताया दैनिक वन कर्मी आज सुबह गस्त में गये थे इसी दौरान तातापानी के निकट बाघ ने सोहन सिंह गुसाई को अपना निवाला बना दिया.अधिक घने जंगल होने के कारण वनकर्मी के शव बरामद करने समय लग गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
14 जुलाई को सुबह 10 am को सोनू नाम का डेलिवेस कर्मचारी उम्र 22, 23 गांव घिल्डियालगांव, सेंधीखाल दुगड्डा ,पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड, का खंसूर डांडापानी, प्लेन रेंज कालागढ़ डिवीजन, में लगभग जो 3 साल से कार्यरत था, अपने सहकर्मी के साथ गस्त पर था तब ही गुलदार ने अचानक हमला कर दिया और उठाकर ले गया। सहकर्मी कुछ न कर सका व चिल्लाते हुए जान बचाने की गुहार लगाते इधर उधर भागते हुए सूचना दी।
स्थानीय लोगो में भारी आक्रोस बताया जा रहा है।