जयप्रकाश
पौड़ी गढ़वाल ——- जनपद पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल विकासखंड सभागार में आज गढ़वाल वन प्रभाग एवं सिविल सोयम पौड़ी की तरफ से वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए एवं वन्य जीव की सुरक्षा के लिए बैठक का आयोजन किया गया
इस बैठक में दवानल को रोकने हेतु जन जागरूकता अभियान एबं सभी सामाजिक समुदाय के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें फायर सीजन मे कैसे करके हम अपने जल जंगल जमीन को बचा सके इन तमाम मुख्य बिंदुओं पर वन विभाग के सभी कर्मचारी एवं फायर स्टेशन पर फायरमैन सिविल सोयम के सरपंच आदि सामाजिक संगठनों ने इस बैठक में भाग लिया।
कार्यक्रम की मुख्य अध्यक्षता प्रशासक एवं प्रमुख महेंद्र सिंह राणा की उपस्थिति में किया गया इस कार्यक्रम में लोगों से वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए उनसे अपील की गई कि कम से कम जंगलों को दवानल से बचाये तथा वन में पेड़ पौधों में निवास कर रहे पक्षियों एवं जंगलों में वास कर रहे वन्य जीव की वनाग्नि से बचाए, और अगर कोई भी जंगलों में आग लगाने की घटनाओं में सम्मिलित पाया गया तो उसकी सूचना शीघ्र हमारे फायर स्टेशन पर सूचित करें तथा अपने अगल-बगल के सभी लोगों को भी इस सन्दर्भ में सूचित करें कि हमें अपने जंगलों को अपने गोचर को पनघट को दवानल से बचाना है। इस अवसर पर आज बैठक में गढ़वाल डिवीजन के वन संरक्षक स्वपनिल अनिरुध एवं सिविल सोयम के वन प्रभागीय अधिकारी पवन नेगी तथा गढ़वाल रिजर्व फॉरेस्ट के उपवन प्रभागीय अधिकारी थैलीसैंण लक्की शाह और उपवन प्रभागीय अधिकारी आइसा बिष्ट वह समस्त वन विभाग के कर्मचारी बैठक में उपस्थिति रहे।