जयप्रकाश
उतरकाशी__ उत्तरकाशी पुरोला रेंज के टोंस वन प्रभागीय अधिकारी आर. एन. पांडे तथा सिंकतूर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी बुद्धि प्रकाश ने निरीक्षण कार्यक्रम के पश्चात राजकीय आदर्श विद्यालय हुंडोली तहसील पुरोला नैटवाड जल विद्युत परियोजना का भ्रमण कर वापस आ रहे लगभग 300छात्र-छात्राओं को वनाग्नि सुरक्षा की जानकारी देकर बच्चों को वनाग्नि से बचाने अपने जल जंगल को आग से बचाने के सम्बन्ध मे जानकारी दी तथा बच्चों को प्रचार प्रसार के तहत वनाग्नि से होने वाले हानियों के बारे में जानकारी दी इस संबंध मे रेंजर बुद्धि प्रकाश ने बच्चों को दवानल से होने वाली घटनाएं तथा जंगल में रह रहे जीवों और पृथ्वी के फेफड़ों से जलने से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी।
जिसमें उन्होंने बच्चों को कहा कि हमारे स्कूल के बच्चे प्रचार प्रसार का एक संचार है। जो कि अपने-अपने घरों में अपने-अपने गांव में इस बात को कहें की हमें जंगलों में आज नहीं लगानी है क्योंकि जंगलों में अगर आग लगती है तो इससे हमारे वन्य जीव जो जंगलों में रहते हैं उनको बहुत बड़ा नुकसान होता है।साथ ही हमारे छोटे पेड़ पौधे जलकर राख हो जाते हैं
पशु पक्षियों जो अपने घोँसला बनाकर के अपने बच्चों को रखते हैं वह इस वनाग्नि में आकर के जल जाते हैं साथ ही जब वनाग्नि अधिक विकराल रूप लेती है तो हमें शुद्ध ऑक्सीजन की प्राप्ति नहीं हो पाती है तथा कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है जिससे कि हमें सांस लेने में भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस अवसर पर डी एफ ओ आर एन पांडे ने भी बच्चों को अपने संबोधन में कहा कि बच्चों जंगल है तो सब कुछ है क्योंकि जंगल से हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलता है
शुद्ध पीने के पानी मिलता है और जीने के लिए हमें शुद्ध वातावरण और अपने घरेलू जानवरों के लिए चारा पति की प्राप्ति होती है।
पर्यावरण का शुद्ध वातावरण प्राप्त होता हैं। वही सिंकतूर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी बुद्धि प्रकाश ने भी अपने संबोधन में कहा कि हमें जंगलों को वनाग्नि के घटनाओं से बचना होगा अगर जंगलों में आग लगेगी तो ग्लोबल वार्मिंग में तापमान में वृद्धि होगी जिसके देखी हुई हमारा सारा वातावरण गर्म हो जाता है और हमारा तापमान गर्म होने से हमें कहीं बीमारियों का सामना भी करना पड़ता है
इसलिए उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को इस हेतु जानकारी दी कि हमें अपने जल जंगल को स्वयं को बचाना होगा इस अवसर पर प्रभाव के पदाधिकारी ने कहा कि अगर कोई भी ग्रामीण क्षेत्र में आग लगाते हुए जंगलों में पकड़ा गया या मिलता है तो इसकी सूचना शीघ्र हमारे क्रू स्टेशन को दें या संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी को इसकी सूचना दें जिस पर वन अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी कार्यक्रम में उपस्थित टोंस वन प्रभाग कर्मचारी श्रीमती भारती कोहली वन दरोगा कुमारी रीता चौहान वन आरक्षी विश्वेश्वर प्रसाद पैन्यूली मुकेश चमोली आदि कर्मचारी उपस्थित थे